India news in hindi : CELS signed Agreement – सीईएसएल ने आंध्र सरकार के कर्मचारियों को 25,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने के लिए समझौता किया

India news in hindi : CELS signed Agreement - सीईएसएल ने आंध्र सरकार के कर्मचारियों को 25,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने के लिए समझौता किया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 06:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

India news in hindi

CELS signed Agreement

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीकैप) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत राज्य सरकार के 25,000 कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

एक बयान के मुताबिक एनआरईडीकैप के साथ हुए इस समझौते के तहत आंध्र प्रदेश के राज्य सरकार के कर्मचारियों को ये इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराए जाएंगे और जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 25,000 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के साथ आंध्र प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बढ़ाना है। हम ई-परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में और कई कदम उठाएंगे।’’

समझौते के तहत सीईएसएल और एनआरईडीकैप इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग अवसंरचना भी तैयार करेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय