सीजीएसएल का मुनाफा दूसरी तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा

सीजीएसएल का मुनाफा दूसरी तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) प्रमुख डिपॉजिटरी कंपनी सीडीएसएल ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) 76 प्रतिशत बढ़कर 86.06 करोड़ रुपये हो गया।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 48.87 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा हासिल किया था।

समीक्षाधीन अवधि में सीडीएसएल की कुल आय 63 प्रतिशत बढ़कर 165.15 करोड़ रुपये हो गई, जो 30 सितंबर 2020 तिमाही में 101.17 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 68 लाख डीमैट खाते खोले गए।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय