CM Sai in Bengaluru: 14 महीनों में छत्तीसगढ़ को मिले 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव.. बेंगलुरु में CM साय ने गिनाई औद्योगिक नीति की खूबियां

छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:21 PM IST

Chhattisgarh Investors Meet Bengaluru 2025 || Image- CM Sai 'X'Handle

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट में 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव।
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित।
  • राज्य में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले।

Chhattisgarh Investors Meet Bengaluru 2025 : बेंगलुरु: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योगपतियों और व्यवसायियों को आमंत्रित किया।

Read More: देश के जीडीपी में बड़ा योगदान दे सकता है पर्यटन क्षेत्र: केंद्रीय मंत्री शेखावत

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “मैं आप सभी को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आपने जो डिजिटल तकनीक विकसित की है, उसे अपनाकर छत्तीसगढ़ सुशासन का एक आदर्श राज्य बन रहा है। अब निवेश प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है, जिससे कागजी कार्यवाही समाप्त हो गई है। अब एक क्लिक में निवेश संबंधी अनुमतियां और निर्णय प्राप्त किए जा सकते हैं।”

नई औद्योगिक नीति और निवेश अवसर

Chhattisgarh Investors Meet Bengaluru 2025 : उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस नीति ने निवेश प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बना दिया है। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि पिछले 14 महीनों में छत्तीसगढ़ को 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इस अवसर को निवेशकों के लिए “सुनहरा अवसर” बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध खनिज संपदा, बेहतर परिवहन सुविधाएं, कुशल श्रमिक और प्रभावी प्रशासन के कारण देश में सबसे बेहतरीन निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी है और कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें नैसकॉम और तीन अन्य कंपनियां शामिल हैं, जो जल्द ही छत्तीसगढ़ में निवेश शुरू करेंगी।

Chhattisgarh Investors Meet Bengaluru 2025 : उन्होंने कहा, “पिछले कुछ समय में हमें 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आज के इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। नैसकॉम समेत कई कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अन्य तीन कंपनियों ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। जल्द ही ये कंपनियां हमारे राज्य में अपने प्रोजेक्ट शुरू करेंगी।”

Read Also: CG Investor Connect in Bengaluru: आईटी और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरेगा प्रदेश, 3700 करोड़ से अधिक का हुआ करार

छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। (ANI)

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना, उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करना और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत व्यापारिक अवसरों को प्रस्तुत करना है।

इस कार्यक्रम में कितना निवेश प्रस्तावित किया गया है?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, पिछले 14 महीनों में छत्तीसगढ़ को 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, और इस कार्यक्रम में 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी है।

निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी निवेश प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है, जिससे कागजी कार्यवाही समाप्त हो गई है। अब एक क्लिक में निवेश संबंधी अनुमतियां और निर्णय प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे निवेशकों के लिए प्रक्रिया पारदर्शी और आसान हो गई है।