चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने नए सीईओ, चेयरमैन की नियुक्ति की

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने नए सीईओ, चेयरमैन की नियुक्ति की

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 11:34 AM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 11:34 AM IST

हांगकांग, 20 जून (एपी) चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने प्रबंधन में बड़े फेरबदल करते हुए नए सीईओ और चेयरमैन की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे।

झांग को अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है।

अलीबाबा के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ त्साई अलीबाबा समूह के चेयरमैन के रूप में एडी वू कि जगह लेंगे। ये सभी बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय