सरकार की कार्रवाई के बाद चीनी उद्योगपति जैक मा पहले विदेशी दौर पर

सरकार की कार्रवाई के बाद चीनी उद्योगपति जैक मा पहले विदेशी दौर पर

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Jack Ma on first foreign round

बीजिंग, 20 अक्टूबर (भाषा) एकाधिकार विरोधी नियमों के उल्लंघन को लेकर चीन की सरकार के निशाने पर आए चीनी उद्योगपति और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा कृषि अध्ययन दौरे के लिए यूरोप गए हैं जो इस घटनाक्रम के बाद से उनका पहला विदेशी दौरा है।

यूरोप जाने से पहले, जैक मा चर्चाओं से दूर अपने परिवार के साथ ‘निजी समय’ बिताने के लिए हांगकांग में थे। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बुधवार को अपनी खबर में यह बताया। अखबार पर जैक मा का मालिकाना हक है।

इसमें कहा गया है कि जैक मा पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर कृषि और प्रौद्योगिकी अध्ययन दौरे के लिए इस समय स्पेन में हैं।

वह कई व्यापारिक बैठकों और कृषि अध्ययन दौरे के लिए यूरोप का दौरा कर रहे हैं। एक साल से अधिक समय में यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। खबर के मुताबिक इससे पहले, जैक मा ने 2018 में हर तीन दिन में से एक दिन यात्रा में बिताया था।

जैक मा ने 2019 में अपने 55 वें जन्मदिन पर अलीबाबा के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। उनके अचानक इस तरह से पद छोड़ने के फैसले से उनके चीन सरकार के निशाने पर होने से जुड़ी अटकलें तेज हो गयी थीं।

भाषा प्रणव मनीषा

मनीषा