चौथी तिमाही में सिप्ला का लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपए हुआ

चौथी तिमाही में सिप्ला का लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपए हुआ

चौथी तिमाही में सिप्ला का लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपए हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: May 14, 2021 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला का वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बाजारों में मजबूत बिक्री के सहारे यह लाभ अर्जित किया।

मुंबई आधारित कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में उसने 238 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

सिप्ला ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से उसे कुल 4,376 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था जो 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 4,606 करोड़ रुपए हो गया।

 ⁠

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में दवा कंपनी ने 2,389 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह 1,500 करोड़ रुपए था।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी ने परिचालन से कुल 19,160 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया जो पिछले वित्तीय वर्ष में 17,132 करोड़ रुपए था।

कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर (अंकित मूल्य दो रुपया) पर पांच रुपए की दर से अंतिम लाभांश देने का सिफारिश की। इसका शेयर बीएसई में 904.10 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में