नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक नवीकरणीय बिजली उपलब्ध कराने वाली क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस और डायलिसिस सेवा प्रदाता नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध अद्यतन सूचना से यह जानकारी मिली।
दोनों कंपनियों का लक्ष्य मिलकर कम-से-कम 5,553 करोड़ रुपये जुटाना है।
सेबी की सूचना के अनुसार, दोनों कंपनियों ने अगस्त में सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे और 30 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच अपनी टिप्पणियां प्राप्त कीं।
नियामकीय दृष्टिकोण से, सेबी की टिप्पणियां सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए मंजूरी के बराबर हैं।
दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, क्लीन मैक्स अपने आईपीओ के माध्यम से 5,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करना और प्रवर्तकों और एक निवेशक शेयरधारक द्वारा 3,700 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
नए निर्गम से प्राप्त 1,125 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।
नेफ्रोप्लस ब्रांड से काम करने वाली नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज आईपीओ के तहत 353.4 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम और प्रर्वतकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.27 करोड़ शेयरों का बिक्री पेशकश शामिल है।
नेफ्रोप्लस ने नए निर्गम से प्राप्त 129.1 करोड़ रुपये का उपयोग देश में नए डायलिसिस क्लीनिक खोलने, 136 करोड़ रुपये ऋण के भुगतान और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है।
भाषा रमण अजय
अजय