सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में 20 अप्रैल से शुरू होंगी जरूरी व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में 20 अप्रैल से शुरू होंगी जरूरी व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुंबई।महाराष्ट्र में भी 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी, जिसके तहत कुछ व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां शुरू होंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल से हम कुछ उद्योग और वित्तीय गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। कोरोना संकट से बाहर आने के बाद हम वित्तीय संकट में पड़ जाएंगे, इसलिए हम कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि हमारे कई जि लों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का द…

उन्होंने कहा कि हम ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले कुछ इंडस्ट्री को शुरू करने की इजाजत देते हैं।राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों से उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि कोरोना संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको अपने घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं।

ये भी पढ़ें: चालाक चीन की एग्रेसिव इंवेस्टमेंट पॉलिसी को रोकने सरकार का बड़ा फैस…

उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में एक समाधान निकलेगा। आप लोग चिंता मत कीजिए। हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं। अगर यह संभव है कि आप काम पर वापस आ सकते हैं, तो आप अपनी आजीविका जारी रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: विमान कंपनियों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का निर्देश, कहा- …

उन्होंने आगे कहा कि 3 मई तक मुंबई में सब अर्बन ट्रेनें नहीं चलेंगी। लॉकडाउन के दौरान राज्य में घरेलू हिंसा के मामलों पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से इसकी शिकायत दर्ज कराने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुंबई और पुणे में जो कि रेड जोन हैं, वहां घर-घर जाकर अखबार नहीं पहुंचाए जाएंगे।