नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़कर 6,799.77 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 6,043.55 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में एकीकृत बिक्री बढ़कर 29,978.01 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,538.59 करोड़ रुपये थी।
देश में कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।
भाषा अनुराग रमण
रमण