नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. के प्रयासों की सराहना करते हुए उससे वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया है।
सचिव ने नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईएफटी) 2023 में कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के मंडप का दौरा करते हुए महारत्न कंपनी के प्रयासों की सराहना की।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने कोल इंडिया के प्रयासों की सराहना की और वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। साथ ही कंपनी से भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये कदम उठाने को कहा।’’
मेले में कोल इंडिया के मंडप में कंपनी की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।
भाषा
रमण अजय
अजय