नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर ने कहा है कि आयोग, उत्पादन लागत के निर्धारण के लिए प्रस्तावित विनियमों पर संबंधित पक्षों की टिप्पणियों की समीक्षा कर रहा है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने बाजार खराब करने वाले मूल्य का आकलन करने के लिए ढांचे को अद्यतन करने के प्रयासों के तहत फरवरी में मसौदा नियम जारी किए।
कौर ने कहा, ‘‘नियामक और नीतिगत मोर्चे पर, आयोग ने ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (उत्पादन लागत का निर्धारण) विनियम, 2025’ के मसौदे पर सार्वजनिक परामर्श शुरू किया। हमें अंशधारकों की टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं और वे वर्तमान में समीक्षाधीन हैं।’’
कौर ने जनवरी-मार्च अवधि के लिए सीसीआई के बुलेटिन में अपने संदेश में यह भी कहा कि नियामक विलय और अधिग्रहण की जांच करने में सक्रिय रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे बाजार प्रतिस्पर्धा में बाधा न डालें।
सीसीआई द्वारा मौजूदा विनियमों की समीक्षा का उद्देश्य उन्हें आधुनिक आर्थिक सिद्धांतों, न्यायिक व्याख्याओं और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा कानून गतिविधियों के साथ तालमेल बैठाना है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)