ऊर्जा दक्षता, निम्न कार्बन प्रौद्योगिकी पर समिति का गठन होगा: आर के सिंह

ऊर्जा दक्षता, निम्न कार्बन प्रौद्योगिकी पर समिति का गठन होगा: आर के सिंह

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि ऊर्जा दक्षता और निम्न कार्बन प्रौद्योगिकी के मसौदे को लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित मंत्रालयों के सदस्य शामिल होंगे।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में विभिन्न ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों की प्रगति तथा जलवायु परिवर्तन कार्रवाईयों की तैयारी की समीक्षा करने के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

बयान के मुताबिक इस उच्च स्तरीय बैठक का मकसद कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन घटाने के उपायों पर चर्चा करना था।

इस दौरान सिंह ने परिवहन, एमएसएमई तथा बिजली संयंत्रों जैसे उच्च उत्सर्जन वाले क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान देने के लिए कहा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी ऊर्जा दक्षता योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए बिजली मंत्रालय के तहत सीपीएसयू, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो में संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ बनाने और राज्य एजेंसियों को भी सुदृढ़ बनाने की जरूरत है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय