कॉनकॉर्ड ने बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये में 4.5 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण |

कॉनकॉर्ड ने बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये में 4.5 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

कॉनकॉर्ड ने बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये में 4.5 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : March 27, 2024/4:32 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कॉनकॉर्ड ने 400 करोड़ रुपये की कुल राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में 100 करोड़ रुपये में 4.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह जमीन उत्तरी बेंगलुरु के थानिसंड्रा में स्थित है। उसकी योजना इस भूमि खंड पर करीब 400 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता के साथ एक आवासीय परियोजना विकसित करने की है।

कॉनकॉर्ड के प्रबंध निदेशक अनिल आर. जी. ने कहा, ‘‘ यह परियोजना बेंगलुरु में हमारी पहुंच का विस्तार करने की योजना का हिस्सा है।’’

बेंगलुरु स्थित कॉनकॉर्ड ने पिछले 25 साल में 2.5 लाख वर्ग फुट की आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)