ट्रेंट के चेयरमैन ने कहा, दूसरी तिमाही से उपभोक्ता मांग में मजबूत सुधार होगा

ट्रेंट के चेयरमैन ने कहा, दूसरी तिमाही से उपभोक्ता मांग में मजबूत सुधार होगा

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) ट्रेंट के चेयरमैन नोएल एन टाटा का मानना है कि संभवत: दूसरी तिमाही से उपभोक्ता मांग में मजबूत सुधार आएगा। हालांकि, मध्यम अवधि के परिदृश्य को लेकर उन्होंने सतर्क रुख दिखाया।

टाटा ने कहा कि निकट भविष्य के परिदृश्य में अनिश्चितता के बावजूद अनुकूल जनसांख्यिकीय, प्रति व्यक्ति और खर्च योग्य आय में वृद्धि और उपभोग बढ़ने से भारत मजबूत वृद्धि की राह पर लौटेगा।

टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लि. की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में टाटा ने कहा कि ट्रेंट विविधता वाले ब्रांडों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। वह स्टोरों तथा डिजिटल मंच के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हम यह अनुमान नहीं लगा सकते कि यह संकट कब समाप्त होगा। लेकिन जब भी यह संकट समाप्त होगा, उपभोक्ता मांग तेजी से लौटेगी। संभवत: दूसरी तिमाही से।’’

टाटा ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि इस कारोबार में संकट से निपटने की विशेषज्ञता और जुझारू क्षमता है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर