Vidisha Snake Dog Video/Image Source: IBC24
विदिशा: Vidisha Snake Dog Video: मां की मौत का बदला लेने पहुंचे कुत्ते के बच्चे। जब नाग-नागिन ने जूली नामक कुतिया की जान ले ली, तो उसके बच्चों ने बदला लिया। बदल की आग में कुत्ते के बच्चों ने नाग को मार डाला। पूरी कहानी थोड़ी अजीब है लेकिन सत्य है। यह मामला विदिशा का लश्करपुर तुलसी वेयरहाउस का है।
Vidisha Snake Dog Video: आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जो आपने फिल्मों में या किस्सों में सुनी होगी। मामला विदिशा के लश्करपुर तुलसी वेयरहाउस का है। यहां जूली नामक कुतिया अपने परिवार के साथ रहती थी। अचानक नाग-नागिन के जोड़े ने जूली को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जूली के तीनों बच्चे मां की मौत का बदला लेने वहां पहुंचे।
Vidisha Snake Dog Video: बच्चों ने नाग को मार डाला लेकिन नाग के मरने से नागिन गुस्से में आ गई और उसने भी एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात वीडियो में रिकॉर्ड है। इसे आप IBC 24 पर एक्सक्लूसिव वीडियो में देख सकते हैं।