Cooking oil price : Edible oil prices Reduced in Indian Market

आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता खाने का तेल, अब खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपए

Cooking oil price : Edible oil prices Reduced in Indian Market

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : November 13, 2022/11:40 pm IST

नई दिल्लीः Cooking oil price Reduced  मंहगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल खाने वाले तेल की कीमतों में अब भारी कमी आई है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि सोयाबीन के मुकाबले पामोलीन सस्ता होने से सोयाबीन रिफाइंड की मांग प्रभावित हुई है, जिसके कारण समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल कीमतों में गिरावट आई है। सूत्रों ने बताया कि मंडियों में मूंगफली और बिनौला के नये फसलों की आवक बढ़ने से इनके तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई है।

Read More : Sarkari naukari 2022: हाईकोर्ट में 8वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरसों तेल का क्या रहा भाव?

Cooking oil price Reduced  पिछले सप्ताहांत के शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल समीक्षाधीन सप्ताहांत में 50 रुपये बढ़कर 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 10-10 रुपये बढ़कर क्रमश: 2,340-2,470 रुपये और 2,410-2,525 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

Read More : साधु को आधी रात आया वीडियो काल, रिसीव करते ही युवती ने उतार फेंके कपड़े, फिर हुआ ऐसा कि… 

सोयाबीन का क्या रहा हाल?

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज के थोक भाव 300 और 250 रुपये के सुधार के साथ 5,800-5,900 रुपये और 5,610-5,660 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 100 रुपये घटकर 15,100 रुपये पर बंद हुआ। सोयाबीन इंदौर का भाव 50 रुपये घटकर 14,800 रुपये पर बंद हुआ।

Read More : जांच करने गई पुलिस दल पर धारदार हथियार से हमला, दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल 

मूंगफली की कीमतों में भी आई गिरावट

नये फसल की आवक बढ़ने के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 90 रुपये टूटकर 6,810-6,870 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 380 रुपये टूटकर 15,620 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,520-2,780 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

 
Flowers