बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3 प्रतिशत बढ़ा, 13 माह का उच्चस्तर

बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3 प्रतिशत बढ़ा, 13 माह का उच्चस्तर

बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3 प्रतिशत बढ़ा, 13 माह का उच्चस्तर
Modified Date: September 22, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: September 22, 2025 5:29 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) कोयला, इस्पात और सीमेंट उत्पादन में वृद्धि के कारण देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त, 2025 6.3 प्रतिशत बढ़ा है। यह इसका 13 माह का उच्चस्तर है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

आंकड़ों के मुताबिक, इससे पिछले महीने जुलाई में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत थी। पिछले साल अगस्त में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.5 प्रतिशत घटा था। जुलाई, 2024 में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई थी।

चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त के दौरान आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.6 प्रतिशत था।

 ⁠

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में