कोरोमंडल इंटरनेशनल ने नैनो तकनीक आधारित उर्वरक विकसित किया

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने नैनो तकनीक आधारित उर्वरक विकसित किया

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 09:06 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 09:06 PM IST

कोयंबटूर, 17 फरवरी (भाषा) कृषि समाधान प्रदान करने वाली कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे में अपने अनुसंधान और विकास केंद्र से एक नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उर्वरक, नैनो डीएपी विकसित किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई के मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने कहा कि वह विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के साथ विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में नैनो डीएपी की पेशकश के लिए उत्पाद प्रभाविता, जैव सुरक्षा और विषाक्तता पर व्यापक अध्ययन कर रही है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘नैनो डीएपी को व्यावसायिक रूप से जारी करने के लिए सरकार के पास आवेदन मंजूरी के चरण में है।’’

कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड आंध्र प्रदेश में एक नई इकाई स्थापित कर रही है और इस साल उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरुण अलगप्पन ने कहा, ‘‘नैनो डीएपी पोषक तत्वों की खपत में सुधार, पानी की खपत को कम करने और पर्यावरणीय नुकसान को कम करने के माध्यम से भारतीय खेतों को हरित बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण