Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Police Brutality / Image Source : IBC24
Jabalpur Police Brutality जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। हनुमानताल थाना क्षेत्र के बाबाटोला इलाके में एक युवक जयराज चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि युवक ने पुलिस की बेरहमी से मारपीट करने की वजह से शर्मशार होकर आत्महत्या कर लिया।
Jabalpur Police Brutality मिली जानकारी के अनुसार , मृतक जयराज चौधरी का विवाह साल 2018 में पूजा चौधरी से हुआ था। बीते कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने हनुमानताल थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत की जांच के लिए डायल 112 की टीम बाबाटोला पहुंची थी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस टीम ने जयराज को पकड़ा और मोहल्ले में सबके सामने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों का कहना है कि इस सार्वजनिक पिटाई से जयराज बुरी तरह टूट गया और अत्यधिक शर्मिंदगी महसूस करने लगा। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने घर जाकर फांसी लगा ली।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये है। हालांकि मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने जयराज को सिर्फ समझाइश दी थी और परिजनों के आरोप पर मामले की जांच कराई जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-