देश को अपने विनिवेश लक्ष्य को कम करना होगा: अधिकारी

देश को अपने विनिवेश लक्ष्य को कम करना होगा: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 10:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री की गुंजाइश कम हो गई है और निजीकरण को पूरा होने में समय लगता है, इसलिए भारत को अपने बजट में निर्धारित विनिवेश के लक्ष्य को कम करना होगा। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह कहा है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अब ध्यान रणनीतिक बिक्री की ओर स्थानांतरित हो गया है और इसके साथ विनिवेश लक्ष्य को कम करना होगा क्योंकि निजीकरण एक समय लेने वाली प्रक्रिया है।’

अधिकारी ने आगे कहा कि अधिकतर प्रमुख सीपीएसई में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक है और इस प्रकार अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री से बड़ी मात्रा में निवेश राशि प्राप्ति की गुंजाइश बहुत कम है।

उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ने वाले विनिवेश लक्ष्य को ध्यान में रखना होगा।’

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

भाषा जतिन रमण

रमण