देश का खनिज उत्पादन दिसंबर में 2.6 प्रतिशत बढ़ा

देश का खनिज उत्पादन दिसंबर में 2.6 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 16, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) देश का खनिज उत्पादन दिसंबर, 2021 में सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत बढ़ गया। खान मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खनन और संबद्ध क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक दिसंबर, 2021 में इससे पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 2.6 प्रतिशत अधिक रहा।

भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत की कुल वृद्धि हुई है।

महत्वपूर्ण खनिजों में कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में 748 लाख टन, लिग्नाइट 39 लाख टन, प्राकृतिक गैस 281.4 करोड़ घनमीटर, कच्चा पेट्रोलियम 25 लाख टन और बॉक्साइट 17.37 लाख टन रहा।

भाषा जतिन अजय

अजय