credit-card-customers-need-to-be-aware-about-payment-through-it

Credit card Payment: यदि आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो बरतें ये सावधानी, वरना…

यह सुविधा काफी अच्छी है पर निकाली गई राशि को तय सीमा के अंदर जमा कराना होता है यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 24, 2022/2:05 am IST

Credit card Paymant: आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट को काफी महत्व दिया जा रहा है क्योंकि इससे भुगतान करना बहुत ही आसान है और सुरक्षित भी। ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी एक बेहतर विकल्प है जिसका लोग काफी इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दी जानी वाली एक ऐसी सुविधा है जिसका फायदा ग्राहकों को बैंक ओवरड्राफ्ट के रुप में मिलता है, यानि कि खाते में मौजूद राशि से लोग ज्यादा रकम निकाल सकते हैं पर इसकी सीमा भी तय होती है। यह सुविधा काफी अच्छी है पर निकाली गई राशि को तय सीमा के अंदर जमा कराना होता है यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बरतें सावधानी

दरअसल, आज के वक्त में काफी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। अगर क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ लापरवाही बरती गई तो आपको चूना भी लग सकता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला

इनका रखें ध्यान

– क्रेडिट कार्ड किसी को भी न दें. हमेशा अपने पास रखें.
– अलर्ट्स और क्रेडिट कार्ड के मंथली स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें.
– किसी भी संदिग्ध वेबसाइट और ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें.
– अगर आपका कार्ड चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें.
– क्रेडिट कार्ड का पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.
– क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहें. कम से कम 6 महीने में एक बार तो अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जरूर बदल लें.
– किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, जो ये दावा करते हों कि वो लिंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से भेजा गया है.

और भी है बड़ी खबरें…