क्राउन ग्रुप ने एयरोस्पेस क्लस्टर विकसित करने के लिए टीआईडीसीओ के साथ समझौता किया

क्राउन ग्रुप ने एयरोस्पेस क्लस्टर विकसित करने के लिए टीआईडीसीओ के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

बेंगलुरु, चार फरवरी (भाषा) क्राउन समूह ने गुरुवार को कहा कि उसने सलेम हवाई अड्डे के नजदीक एक एकीकृत एयरोस्पेस क्लस्टर विकसित करने के लिए तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसीओ) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समूह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह क्लस्टर तमिलनाडु रक्षा गलियारे का हिस्सा है और यह भारत का पहला स्वदेशी एमआरओ संयंत्र होगा, जहां सैन्य विमानों और उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत की सुविधा होगी।’’

समूह ने कहा कि इस क्लस्टर में ड्रोन परीक्षण सुविधा भी होगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय