कच्चा तेल वायदा भाव में 35 रुपये की गिरावट

Ads

कच्चा तेल वायदा भाव में 35 रुपये की गिरावट

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 03:42 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 03:42 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल अधिक आपूर्ति की चिंताओं से 35 रुपये की गिरावट के साथ 5,534 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी आपूर्ति के लिए कच्चा तेल 35 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 5,534 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसके लिए 14,742 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदे कम कर दिए जिससे वायदा कीमतों पर दबाव बना।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.74 प्रतिशत गिरकर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत फिसलकर 64.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण