पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल का वायदा भाव 49 रुपये चढ़ा

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल का वायदा भाव 49 रुपये चढ़ा

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:43 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले के बाद पश्चिम क्षेत्र में संघर्ष बढ़ने की चिंताओं के बीच बुधवार को वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 49 रुपये बढ़कर 5,593 रुपये प्रति बैरल हो गईं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सितंबर डिलिवरी के लिए सबसे अधिक कारोबार वाले कच्चे तेल के वायदा भाव 49 रुपये या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 5,593 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 10,812 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 1.18 प्रतिशत बढ़कर 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड 1.17 प्रतिशत बढ़कर 67.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मंगलवार को, इजरायल ने हमास के वरिष्ठ नेतृत्व को निशाना बनाते हुए कतर के दोहा पर हमला किया। बाद में, कतर ने कहा कि इजराइल के हमले ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है।

भाषा अजय अजय

अजय