सीएसबी बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत घटकर 113 करोड़ रुपये

सीएसबी बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत घटकर 113 करोड़ रुपये

सीएसबी बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत घटकर 113 करोड़ रुपये
Modified Date: July 29, 2024 / 04:28 pm IST
Published Date: July 29, 2024 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत घटकर 113 करोड़ रुपये रह गया।

निजी क्षेत्र के बैंक का पिछले वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 132 करोड़ रुपये था।

सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 803 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय बढ़कर 832 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 683 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 30 जून, 2024 तक कुल ऋण का 1.69 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 1.27 प्रतिशत थीं।

शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 0.32 प्रतिशत था।

इसके चलते बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान पांच करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 23.61 प्रतिशत पर आ गया। यह 30 जून, 2023 को 25.99 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में