सीएसबी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत गिरकर 150 करोड़ रुपये पर

सीएसबी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत गिरकर 150 करोड़ रुपये पर

सीएसबी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार प्रतिशत गिरकर 150 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 29, 2024 / 06:16 pm IST
Published Date: January 29, 2024 6:16 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सीएसबी बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में चार प्रतिशत घटकर 150 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केरल के निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 156 करोड़ रुपये रहा था।

सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 682 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 762 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 592 करोड़ रुपये थी।

जहां तक संपत्ति की गुणवत्ता का सवाल है, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर कुल ऋण का 1.22 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 1.45 प्रतिशत थीं।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए घटकर 0.31 प्रतिशत पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.42 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में