सीएससी एसपीवी ने शुरू किया कृषि सेवा ई-पोर्टल; बीज, उर्वरक आसानी से खरीद सकेंगे किसान

सीएससी एसपीवी ने शुरू किया कृषि सेवा ई-पोर्टल; बीज, उर्वरक आसानी से खरीद सकेंगे किसान

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) ने रविवार को कृषि सेवाओं के लिए एक ई-बाजार पोर्टल शुरू किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों की मदद करना है। इसके जरिये किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक जैसी चीजें आसानी से खरीद सकेंगे।

सीएससी एसपीवी इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत आने वाली एक विशेष उद्देश्यीय इकाई है जो अपने सामान्य सेवा केंद्रो के जरिए उपभोक्ताओं को कई इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं उपलब्ध कराती है।

इस कृषि सेवा पोर्टल के जरिए किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक, मवेशियों का चारा और दूसरे कृषि निवेश उत्पाद खरीद सकते हैं।

सीएससी एसपीवी ने एक बयान में कहा, ‘भारत के कृषि समुदाय में 86 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले छोटे और मझोले किसानों को सशक्त करने के लक्ष्य से सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) ने एक विशिष्ट कृषि सेवा पोर्टल शुरू किया है जो उनके लिए बाजार के तौर पर काम करेगा।’

भाषा

प्रणव रमण

रमण