साइकिल प्योर अगरबत्ती के विनिर्माता एनआर समूह की 2024 तक 100 स्टोर खोलने की योजना

साइकिल प्योर अगरबत्ती के विनिर्माता एनआर समूह की 2024 तक 100 स्टोर खोलने की योजना

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

चेन्नई, दो अक्टूबर (भाषा) साइकिल प्योर अगरबत्तीज के विनिर्माता एनआर समूह अपनी विस्तार योजना के तहत 2024 तक 100 स्टोर खोलेगा और बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बाजार में संभावनाएं तलाशेगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने कहा, ‘‘साइकल ब्रांड अगरबत्तियों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन हमारे और भी कई उत्पाद हैं। हम केवल अगरबत्ती के ब्रांड के तौर पर नहीं पहचाने जाना चाहते।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी संब्रानी के अलावा पूजा तेल, कपूर, कुमकुम और हल्दी जैसे उत्पादों की बिक्री भी करती है।

रंगा ने बताया कि अगरबत्ती कारोबार से 90 प्रतिशत राजस्व मिलता है और कंपनी अन्य उत्पादों की बिक्री भी बढ़ाना चाहती है।

विस्तार योजना के तहत कंपनी मार्च 2023 तक 50 स्टोर और 2024 तक 100 स्टोर खोलना चाहती है। भारत में अभी कंपनी के 32 स्टोर हैं और प्रत्येक स्टोर में 200 से ज्यादा उत्पाद हैं।

भाषा मानसी जतिन

जतिन