साइप्रस की कंपनियां भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

साइप्रस की कंपनियां भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) साइप्रस की कंपनियों इंटरओरिएंट नेविगेशन कंपनी लिमिटेड और डैनशिप एंड पार्टनर्स लिमिटेड ने भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

इंटरओरिएंट ने बयान में कहा कि यह निवेश भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है। इस क्षेत्र को 2005 में 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए खोला गया था। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 जून, 2025 को साइप्रस यात्रा के कुछ दिन बाद की गई है।

मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिड्स के साथ औपचारिक चर्चा की थी।

बयान के अनुसार, इस निवेश के तहत सभी जहाज भारतीय ध्वज के तहत पंजीकृत होंगे। इंटरओरिएंट की स्थापना 1979 में हुई थी और यह 100 से अधिक जहाज के बेड़े का प्रबंधन करती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय