Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol News/ Image Source: IBC24
शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिंहपुर थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल जुआ फड़ का भंडाफोड़ करते हुए डैम के पास छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 27 हजार रुपये नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये का माल जब्त किया है। वहीं, मौके से फरार पांच आरोपियों की तलाश जारी है।
Shahdol News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम का है। इनपुट से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने केलमनिया डैम के पास छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया और 27 हजार नकद, 3 लग्जरी कार, 9 मोबाइल फोन सहित कुल 36 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए। वहीं जुआ फड़ के संचालक रामजी शर्मा, सुनील पटेल, संजय पटेल, फरीद खान और तरवेज खान मौके से फरार हो गए।
Shahdol News पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सोनी, आशिफ अली, रज्जू पटेल, सिराज उल्ला खान, मेघराज गिलानी, वीरेंद्र मिश्रा और अजीत दसवानी शामिल हैं। थाना प्रभारी एम.एल. रहगडाले के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर पुलिस को गलत जानकारी दी थी, जिस पर मेघराज गिलानी के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की गई है।
इन्हें भी पढ़ें:-