बायर की स्मालहोल्डर फार्मिंग के वैश्विक प्रमुख बने डी नारायण

बायर की स्मालहोल्डर फार्मिंग के वैश्विक प्रमुख बने डी नारायण

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) औषधि एवं रसायन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी बायर ने अपनी भारतीय टीम के दो वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका में बदलाव किया है।

बायर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बायर दक्षिण एशिया के मौजूदा अध्यक्ष एवं बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डी नारायण को अब कंपनी की स्मालहोल्डर फार्मिंग के वैश्विक प्रमुख की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बायर ने कहा कि क्रॉपसाइंस के भारत, श्रीलंका एवं बांग्लादेश कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी साइमन थॉर्सटन वीबुश कार्यकारी निदेशक का दायित्व संभालेंगे और इन देशों में कारोबार के क्षेत्रीय प्रमुख भी होंगे।

भारत छोटे किसानों के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। भारत में 125 वर्षों से कारोबारी मौजूदगी रखने वाली बायर के लिए भारतीय बाजार काफी अहम रहा है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय