नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड का 30 सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.28 प्रतिशत घटकर 48.78 करोड़ रुपये पर आ गया।
डीबी कॉर्प ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 53.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 20.5 प्रतिशत बढ़कर 538.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 446.79 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान डीबी कॉर्प का कुल खर्च भी 27.25 प्रतिशत बढ़कर 481.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में खर्च 378.21 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन अवधि में ‘मुद्रण, प्रकाशन और संबद्ध व्यवसाय’ से इसका राजस्व 20.71 प्रतिशत बढ़कर 505.14 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 418.45 करोड़ रुपये था।
डीबी कॉर्प के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि महामारी का भी नतीजों पर असर रहा लेकिन लागत में कटौती समेत तमाम कार्यक्रम अल्पावधि जरूरतें पूरी करने के साथ कंपनी को सुव्यवस्थित स्थिति में भी लाने के लिए उठाए गए हैं।
डीबी कॉर्प देश की बड़ी प्रिंट मीडिया कंपनियों में से एक है। यह पांच समाचारपत्र – दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी, सौराष्ट्र समाचार और डीबी स्टार प्रकाशित करती है। इसके पास ‘94.3 माई एफएम’ रेडियो स्टेशन भी है।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम