डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 114 करोड़ रुपये

डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 114 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 08:29 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 114 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से फंसे कर्जों में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

डीसीबी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 541 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 463 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 345 करोड़ रुपये से बढ़कर 446 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक ने सकल एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियां) में भी सुधार दर्ज किया, जो 2022-23 की तीसरी तिमाही के अंत में घटकर 3.62 प्रतिशत रह गया। यह आंकड़ा इससे एक साल पहले 4.78 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम