नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता डीसीबी बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 155.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
डीसीबी बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,581 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,961 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 2.99 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले की इस अवधि में 3.23 प्रतिशत थी।
बैंक का शुद्ध एनपीए 1.12 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.11 प्रतिशत था।
बैंक के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.35 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। हालांकि इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की और अन्य अपेक्षित मंजूरी आवश्यक होगी।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम