सेवा शुल्क पर रोक लगाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्णः रेस्तरां संगठन

सेवा शुल्क पर रोक लगाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्णः रेस्तरां संगठन

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) होटल उद्योग ने खानपान के बिल में सेवा शुल्क लेने से रोकने के लिए कानूनी व्यवस्था किए जाने की घोषणा को शुक्रवार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को सेवा देने वाले आम कर्मचारियों के हितों को चोट पहुंचेगी।

भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कोई कानून नहीं बना है लिहाजा इस बारे में आने वाले प्रावधान का इंतजार किया जा रहा है।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेस्तरां अपने बिल में अलग से सेवा शुल्क नहीं जोड़ सकते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार एक कानून लाने के बारे में भी सोच रही है।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरी ने कहा, ‘सेवा शुल्क रेस्तरां में आने वाले मेहमानों को सेवा देने वाले कर्मचारियों के लिए होता है। इसे रेस्तरां में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के बीच बांट दिया जाता है। एक रेस्तरां मालिक के रूप में हम उसी राशि को खानपान वाले उत्पादों के बिल में जोड़ सकते हैं लेकिन फिर खाना परोसने वाले स्टाफ को कुछ नहीं मिलेगा।’

भाषा प्रेम रमण

रमण

http://lomcn.vip/home.php?mod=space&uid=80272
https://zuimeimopai.cn/home.php?mod=space&uid=175908
http://shangnong66ya.com/home.php?mod=space&uid=342916
http://ikeynote.cn/home.php?mod=space&uid=3431735
http://qihou123.com/news/home.php?mod=space&uid=913893
http://www.freeok.cn/home.php?mod=space&uid=1236954
https://qcbsw.com/home.php?mod=space&uid=65454
http://tanhua321.com/home.php?mod=space&uid=5388573
http://note1.cn/home.php?mod=space&uid=194472
http://lhb1.com/space-uid-643915.html
https://230news.com/space-uid-174247.html
http://tianjige.com/space-uid-41670.html
https://betboy.vip/space-uid-1336564.html
http://dz.luyizaixian.com/home.php?mod=space&uid=1325843
https://www.mississaugachinese.net/home.php?mod=space&uid=941442
http://94203.vip/home.php?mod=space&uid=403296
http://lyqaq.top/home.php?mod=space&uid=173487
http://www.xibeiwujin.com/home.php?mod=space&uid=1397437
https://wensha.ca/home.php?mod=space&uid=935188
http://bbs.sdhuifa.com/home.php?mod=space&uid=147385