दीपक फर्टिलाइजर्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 131 करोड़ रुपये
दीपक फर्टिलाइजर्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 131 करोड़ रुपये
मुंबई दस अगस्त (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 130.83 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 121.14 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकीकृत परिचालन आय अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान 37.6 प्रतिशत उछल कर 1,902.10 करोड़ रुपये रही, जो अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान 1,382 करोड़ रुपये थी।
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, हमने अपने परिचालन और कारोबार के प्रदर्शन के मामले में वृद्धि बनाये रखी।’’
भाषा जतिन रमण
रमण

Facebook



