दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले किसानों से बात की, सहायता का आश्वासन दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले किसानों से बात की, सहायता का आश्वासन दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले किसानों से बात की, सहायता का आश्वासन दिया
Modified Date: March 15, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: March 15, 2025 6:28 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को भाजपा सरकार के 25 मार्च को पेश होने वाले बजट से पहले दिल्ली के किसानों से प्रतिक्रिया जानी और उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित बातचीत में किसानों ने तत्काल प्रभाव से भूमि सर्वेक्षण नीति लागू करने, खाद-बीज पर सब्सिडी देने और मानसून के मौसम में नालों के उफान पर आने से विभिन्न गांवों में खड़ी फसलों को जलमग्न होने से बचाने की मांग उठाई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि किसानों के डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर 10 साल पूरे होने के बाद जब्त कर लिए गए। उन्होंने सरकार से मांग की कि खेती के लिए ट्रैक्टरों के इस्तेमाल की अनुमति 20 साल तक दी जाए।

इस बातचीत में मुख्यमंत्री के अलावा लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और उनकी जरूरतों को नजरअंदाज किया, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी।

उन्होंने कहा, “किसानों से प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर गौर किया जाएगा तथा सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र की मदद से दिल्ली के ग्रामीण इलाकों और गांवों में संपत्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र 25 मार्च से शुरू होगा। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली’ बजट पेश करेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में