दिल्ली सरकार ने स्थानीय निकायों को 900 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए

दिल्ली सरकार ने स्थानीय निकायों को 900 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को विकास कार्यों के लिए शहरी स्थानीय निकायों को 900 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की।

एक बयान के अनुसार

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 820 करोड़ रुपये जारी किए हैं और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को मुफ्त पेयजल योजना के तहत 146 करोड़ रुपये मिले हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ”इस भीषण गर्मी में, दिल्ली के प्रत्येक नागरिक के लिए स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पानी कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं है, यह प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है। यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक घर को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो।”

गुप्ता ने कहा कि यह सब्सिडी केवल मुफ्त पानी देने के लिए नहीं है, बल्कि पूरे शहर में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति करने के लिए डीजेबी जैसी संस्थाओं को मजबूत करने के लिए में भी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय