नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) बेहतर मांग और नई आपूर्ति बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-जून की अवधि के दौरान शॉपिंग मॉल और प्रमुख स्थानों में खुदरा जगह पट्टे पर लेना 25 प्रतिशत बढ़ा है। रियल एस्टेट परामर्शदाता सीबीआरई ने यह जानकारी दी।
सीबीआरई के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर के बाजार में जनवरी-जून में पांच लाख वर्ग फुट खुदरा जगहों को लीज पर लिया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह चार लाख वर्ग फुट था।
दिल्ली-एनसीआर में कुल लीज में फैशन और परिधान खंड की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत रही।
इस प्रवृत्ति पर टिप्पणी करते हुए, एलन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (लीजिंग) अंकित शर्मा ने कहा, ‘‘अब खुदरा क्षेत्र सिर्फ खरीदने-बेचने तक सीमित नहीं है। यह ऐसी जगहों को बनाने के बारे में है जहां लोग जुड़ सकें, एक-दूसरे से मिल सकें और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बना सकें।’’
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय