ई-कॉमर्स क्षेत्र में कुशल श्रमबल की मांग बढ़ रही है : पांडेय

ई-कॉमर्स क्षेत्र में कुशल श्रमबल की मांग बढ़ रही है : पांडेय

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) को जबर्दस्त अवसर उपलब्ध करा रहा है और कुशल श्रमबल की मांग लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महिंद्र नाथ पांडेय ने रविवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता वस्तुएं और सेवाएं खरीदने के लिए ई-कॉमर्स मंच का भरोसा कर रहे हैं।

अमेजन संभव सम्मेलन को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा, ‘‘ई-कॉमर्स क्षेत्र में कुशल श्रमबल की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर हमारा मंत्रालय लोगों को कुशल बनाने के लिए कदम उठा रहा है जिससे क्षेत्र की श्रमबल की मांग को पूरा किया जा सके।’’

मंत्री ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र में नए पीढ़ी के कौशल की मांग बढ़ रही है। ‘‘ये मंच उद्यमियों को बड़े अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।’’

पांडेय ने बताया कि सरकार ने इस साल देशभर के आठ लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) का तीसरा चरण शुरू कर दिया है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर