डीजीसीए ने चालक दल से अधिक ड्यूटी लेने पर एयर इंडिया सीईओ को चेतावनी दी

डीजीसीए ने चालक दल से अधिक ड्यूटी लेने पर एयर इंडिया सीईओ को चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 09:52 PM IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने लंबी दूरी की दो उड़ानों में चालक दल की ड्यूटी समयसीमा के उल्लंघन मामले में एयर इंडिया को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब ‘असंतोषजनक’ पाए जाने पर एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन को चेतावनी जारी की है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विल्सन टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक होने के साथ कंपनी के ‘जवाबदेह प्रबंधक’ भी हैं।

डीजीसीए ने 11 अगस्त के आदेश में कहा, ‘‘एयर इंडिया लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक को चेतावनी एवं सलाह दी जाती है कि वह लागू नागर विमानन प्रावधानों के अनुपालन में पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी बरतें।’’

डीजीसीए ने इस मामले में एयर इंडिया को जून में नोटिस जारी किया था। उसने 16 और 17 मई को बेंगलुरु-लंदन मार्ग पर संचालित दोनों उड़ानों में चालक दल के 10 घंटे की अधिकतम ड्यूटी सीमा का उल्लंघन करने पर जवाब मांगा था।

विमानन नियामक ने एयरलाइन की तरफ से दिए गए जवाब को जांच के बाद संतोषजनक नहीं पाया जिसके बाद यह चेतावनी जारी की गई है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर कहा, ‘‘मध्य मई में रिपोर्ट किए गए रोस्टरिंग मुद्दे सीमापार हवाई क्षेत्र बंद होने से जुड़ी अनुमति की अलग व्याख्या के कारण थे। इसे सही जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत सुधार लिया था। एयर इंडिया नियमों के पूरी तरह पालन करती है।’’

डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, एयर इंडिया (अब विलय हो चुकी विस्तारा समेत) और एयर इंडिया एक्सप्रेस में पिछले एक साल में कुल 93 जांच निष्कर्ष पाए गए, जिनमें 19 गंभीर श्रेणी के उल्लंघन थे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय