धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा

धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी धानुका एग्रीटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 70.08 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 59.99 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

धानुका एग्रीटेक की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 450.61 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 406.83 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में 356.91 करोड़ रुपये रह जो एक साल पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में 334.97 करोड़ रुपये था।

दिल्ली क कंपनी ने कहा कि 1,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10 लाख इक्विटी शेयर की पुनर्खरीद प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हुई और तीन नवंबर तक चलेगी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर