Online Class Latest News: अब फिर ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, कर्मचारियों को भी घर से काम करने का आदेश, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अब फिर ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, Online Class Latest News: Govt Issues Order to Online Class of All Schools Due To Air Pollution

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 07:15 PM IST

Online Class Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली-NCR में AQI 400 पार होने पर GRAP-4 प्रतिबंध लागू
  • स्कूलों में कक्षा 9वीं तक और 11वीं के लिए हाइब्रिड क्लासेज
  • दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्लीः Online Class Latest News देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है, जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत कई चीजों पर बैन रहेगा। दिल्ली NCR में शनिवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 488 और बवाना में 496 तक पहुंच गया। इसे अत्यधिक गंभीर माना जाता है। आनंद विहार में स्मोग (धुंध) की परत दिखाई दे रही थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी के कुल निगरानी स्टेशनों में से 21 स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

एनसीआर में क्या पाबंदी रहेगी?

  • बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल के चार पहिया वाहनों के संचालन पर सख्त पाबंदी रहेगी। हालांकि दिव्यांग लोग खुद के इस्तेमाल के लिए दोनों ही श्रेणी की गाड़ियां चला सकेंगे।
  • स्वच्छ ईंधन पर नहीं चलने वाले ईंट भट्ठे, हाट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर को बंद किया जाएगा।
  • ग्रेप चार के प्रतिबंधों के तहत सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। हालांकि इसमें सड़क, बिजली वितरण से संबंधित परियोजनाओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को छूट रहेगी।
  • दिल्ली में सिर्फ जरूरी वस्तुएं लेकर आने वाले ट्रकों, सीएनजी, ई ट्रकों, बीएस-6 इंजन वाले ट्रकों को छूट रहेगी।
  • दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-आवश्यक हल्के वाणिज्यिक गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।
  • दिल्ली में पंजीकृत बीएस छह या उससे पुराने डीजल के भारी मालवाहक वाहन पर भी पाबंदी रहेगी।

दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने का आदेश

Online Class Latest News राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकारी व निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए नौंवी तक और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का सर्कुलर जारी किया है। हाइब्रिड मोड का मतलब ये है कि अब पढ़ाई फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी।

दिल्ली में GRAP-4 क्यों लागू किया गया है?

जब AQI 400 के पार पहुंच जाता है और प्रदूषण “अत्यधिक गंभीर” श्रेणी में चला जाता है, तब GRAP-4 लागू किया जाता है।

क्या दिल्ली में स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं?

नहीं, कक्षा 9वीं तक और 11वीं के लिए पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) में चलेगी।

वर्क फ्रॉम होम किसके लिए लागू किया गया है?

सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है।

किन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है?

BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल चारपहिया वाहन, गैर-जरूरी ट्रक और कुछ भारी मालवाहक वाहनों पर रोक है।

क्या जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी?

हां, आवश्यक सेवाओं, जरूरी वस्तुओं और BS-6, CNG, ई-वाहनों को छूट दी गई है।