धानुका एग्रीटेक के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 40.04 करोड़ रुपये

धानुका एग्रीटेक के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 40.04 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने मंगलवार बताया कि दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 40.04 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 27.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 279.32 करोड़ रुपये की शुद्ध आय के मुकाबले चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 305.04 करोड़ रुपये हो गई।

धानुका के राजस्थान, गुजरात और जम्मू और कश्मीर में तीन अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र हैं।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर