Petrol Diesel Price 27 September 2025: 80 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का रेट / Image: File
बिजनेस: Diesel ka Rate Kya Hai महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है, जिसके बाद ये माना जाा रहा है कि आगामी दिनों में महंगाई से राहत मिल सकती है। जनता को उम्मीद है कि दैनिक उपभोग की चीजों से लेकर जरूरी सामान की कीमतों में कमी आ सकती है। बता दें कि ईंधन के नए आज से ही लागू कर दिए गए हैं।
Diesel ka Rate Kya Hai वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाई स्पीड डीजल के दाम में 3 रुपए तक की कटौती की है। जबकि पेट्रोल के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं, शहबाह शरीफ सरकार ने सुपीरियर केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में क्रमशः 1.46 रुपए प्रति लीटर और 2.40 रुपए की कमी की है।
हाई स्पीड डीजल के रेट में कमी किए जाने के बाद अब दाम 269.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल के दाम अगस्त के अनुसार ही 264.61 रुपए ही रहेगी। सुपीरियर केरोसिन तेल भी 1.46 रुपए सस्ता होने के बाद 176.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि हल्के डीजल तेल के ग्राहकों को अब मात्र 159.76 रुपए देने होंगे।
बता दें कि इससे पहले, इस सप्ताह कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के लिए एक वित्तीय सहायता, साइनेर्जीको रिफाइनरी से 47 बिलियन रुपए के बकाया पेट्रोलियम लेवी के लिए एक वसूली योजना और सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों को कम करने के लिए गैस पर कैप्टिव लेवी के तहत जमा किए गए धन के उपयोग को मंजूरी दी थी।