Petrol Diesel Price Today 04 September 2025: डीजल के रेट में 3 रुपए की कटौती, अब एक लीटर के लिए देना होगा सिर्फ इतना, जानिए पेट्रोल के दाम में हुआ कितना बदलाव

Petrol Diesel Price Today 04 September 2025: डीजल के रेट में 3 रुपए की कटौती, अब एक लीटर के लिए देना होगा सिर्फ इतना, जानिए पेट्रोल के दाम में हुआ कितना बदलाव

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 09:16 AM IST

Petrol Diesel Price 27 September 2025: 80 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का रेट / Image: File

HIGHLIGHTS
  • डीजल (HSD) की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती
  • पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया
  • आज से लागू होगा पेट्रोल-डीजल का नया रेट

बिजनेस: Diesel ka Rate Kya Hai महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया है, जिसके बाद ये माना जाा रहा है कि आगामी दिनों में महंगाई से राहत मिल सकती है। जनता को उम्मीद है कि दैनिक उपभोग की चीजों से लेकर जरूरी सामान की कीमतों में कमी आ सकती है। बता दें कि ईंधन के नए आज से ही लागू कर दिए गए हैं।

Read More: CG Anganwadi Recruitment 2025: आंगनवाड़ी में भर्ती का मौका कही छूट न जाएँ.. 11 सितम्बर है आवेदन का आखिरी दिन, जानें कितना होगा वेतन

Diesel ka Rate Kya Hai वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाई स्पीड डीजल के दाम में 3 रुपए तक की कटौती की है। जबकि पेट्रोल के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं, शहबाह शरीफ सरकार ने सुपीरियर केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में क्रमशः 1.46 रुपए प्रति लीटर और 2.40 रुपए की कमी की है।

हाई स्पीड डीजल के रेट में ​कमी किए जाने के बाद अब दाम 269.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल के दाम अगस्त के अनुसार ही 264.61 रुपए ही रहेगी। सुपीरियर केरोसिन तेल भी 1.46 रुपए सस्ता होने के बाद 176.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि हल्के डीजल तेल के ग्राहकों को अब मात्र 159.76 रुपए देने होंगे।

Read More: Korba Latest News: शिक्षकगण सावधान!.. नहीं किया युक्तियुक्तकरण का पालन तो होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किये शिक्षा विभाग को निर्देश

बता दें कि इससे पहले, इस सप्ताह कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के लिए एक वित्तीय सहायता, साइनेर्जीको रिफाइनरी से 47 बिलियन रुपए के बकाया पेट्रोलियम लेवी के लिए एक वसूली योजना और सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों को कम करने के लिए गैस पर कैप्टिव लेवी के तहत जमा किए गए धन के उपयोग को मंजूरी दी थी।

"पेट्रोल" और "डीजल" के नए रेट कब से लागू होंगे?

वित्त प्रभाग के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के नए रेट 1 सितंबर की आधी रात से अगले पखवाड़े के लिए लागू हो गए हैं।

डीजल की "कीमत" में कितनी कमी हुई है?

हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है।

क्या "पेट्रोल" के दाम भी कम हुए हैं?

नहीं, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस बार "मूल्य" में संशोधन का क्या कारण है?

मूल्य संशोधन ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

क्या "केरोसिन" और अन्य तेलों के दाम भी कम हुए हैं?

हाँ, सुपीरियर केरोसिन तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतों में भी क्रमशः 1.46 रुपये और 2.40 रुपये की कमी की गई है।