Reliance और Disney के बीच हुआ विलय का ऐलान, जानें इस समझौते की पूरी कहानी

Reliance and Disney Merger : Merger announced between Reliance and Disney, know the full story of this agreement

Reliance और Disney के बीच हुआ विलय का ऐलान, जानें इस समझौते की पूरी कहानी

Reliance and Disney Merger

Modified Date: February 28, 2024 / 07:56 pm IST
Published Date: February 28, 2024 7:24 pm IST

Reliance and Disney Merger : नई दिल्ली। वॉल्ट डिज्नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की। डिज्नी और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। कंपनियों ने एक बयान में कहा कि संयुक्त इकाई में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी। दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

read more : Monthly Horoscope March 2024 : मार्च में इन राशियों पर आएगा संकट, जातकों का बढ़ सकता है खर्च, यहां देखें मासिक राशिफल.. 

Reliance and Disney Merger  : रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए संयुक्त उद्यम में लगभग 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

 ⁠

 

जारी रिलीज के अनुसार ये ज्वाइंट वेंचर एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए देश के सबसे प्रमुख टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म में से एक होगा। इसके जरिए सबसे खास मीडिया एसेट्स जैसे कलर्स, स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 को एक साथ लाया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Viacom18 के साथ मिलकर Walt Disney के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया है। इस पूरी डील की ट्रांजैक्शन वैल्यु 8.5 अरब डॉलर से ज्यादा है। वेंचर के गठन के बाद नई एंटिटी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंट्रोलिंग रिलायंस के पास होगी। RIL के पास 16.34%, Viacom18 के पास 46.82% और वॉल्ट डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी।

साथ ही जियोसिनेमा और हॉटस्टार के जरिए टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर सबसे खास इवेंट्स तक भी पहुंच हासिल होगी। पूरे भारत में इस जेवी की पहुंच 75 करोड़ दर्शकों तक होगी और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों को भी ये कंटेट उपलब्ध कराएगा। जेवी को भारत में डिज्नी की फिल्मों और प्रोडक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करने के एक्सक्लूसिव अधिकार हासिल होंगे। जेवी के पास डिज्नी के 30 हजार कंटेट एसेट्स के लाइसेंस होंगे।

28022024 – Mr – Reliance and Disney Announce Strategic Joint Venture by ishare digital on Scribd

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years