कोविड-19 के कारण व्यवधान के साथ ही नये अवसरों भी पैदा हुये: एनएसडीएल
कोविड-19 के कारण व्यवधान के साथ ही नये अवसरों भी पैदा हुये: एनएसडीएल
मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी ने भले ही रोजगार बाजार में व्यवधान डाला हो, लेकिन इसने इसके साथ ही रसद, साजोसामान परिवहन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) समेत कई क्षेत्रों में नये अवसर पैदा हुये है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यह टिप्पणी की।
उन्होंने लिंक्डइन द्वारा आयोजित चर्चा ‘कौशल विकास का महत्व’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान वास्तव में जो हुआ है, वह डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाने में तेजी आना है क्योंकि यह नयी परिस्थिति में व्यापार जारी रखने का एकमात्र उपाय रहा है। कोविड-19 ने कई अड़चनें और विघ्न उत्पन्न किये हैं, लेकिन इसने नये अवसरों का भी सृजन किया है।’’
उन्होंने कहा कि रसद क्षेत्र में ढुलाई, साजो सामान (लाजिस्टिक्स) क्षेत्र में अपार अवसर हैं।
कुमार ने कहा, ‘‘लाजिस्टिक्स क्षेत्र में अधिकांश रोजगार कर्नाटक विशेषकर बेंगलुरू के आस-पास सामने आये हैं। एक अन्य क्षेत्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा भी है, जो बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। हम बैंक, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में भी अच्छी मांग देख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले यात्रा व पर्यटन जैसे क्षेत्रों ने उबरने की शुरुआत कर दी है और कुछ मांग का सृजन भी शुरू कर दिया है।
भाषा सुमन महाबीर
महाबीर

Facebook



