कारोबार को बांटने से रणनीतिक स्पष्टता आएगी, शेयरधारकों को लाभ होगा: टाटा मोटर्स चेयरमैन

कारोबार को बांटने से रणनीतिक स्पष्टता आएगी, शेयरधारकों को लाभ होगा: टाटा मोटर्स चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स के कारोबार को दो सूचीबद्ध संस्थाओं में बांटने से रणनीतिक स्पष्टता आएगी, जिससे शेयरधारकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

वित्तवर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की 80वीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का दो सूचीबद्ध संस्थाओं – वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन (ईवी और जेएलआर सहित) में विभाजन का काम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘इस प्रस्तावित विभाजन से अधिक रणनीतिक स्पष्टता और तेजी आएगी, जिससे कार्य निष्पादन और मूल्य सृजन की ओर अधिक ध्यान केंद्रित होगा। ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, कर्मचारियों के लिए करियर अवसर बढ़ेंगे और शेयरधारकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में, शेयरधारकों ने कंपनी के विभाजन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के दौरान पूरा होने की उम्मीद है। इसमें शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के बराबर शेयर मिलेंगे।

आगे की राह के बारे में विस्तार से बताते हुए, चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम अपनी रणनीति में विश्वास, अपने क्रियान्वयन में मजबूती और अपने लोगों में भरोसे के साथ वित्तवर्ष 2025-26 में कदम रख रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय