(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
Dividend Stock: FMCG सेक्टर की फेमस कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि वह हर एक रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देगी। गुरूवार को कंपनी ने इस फैसले की जानकारी शेयर बाजार को दी है। फिलहाल कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जानकारी कंपनी की 106वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के आसपास दी जा सकती है। जो 11 अगस्त 2025 को होने वाली है।
Britiannia Industries Ltd की यह 21वीं बार है जब वह डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने पहली बार 2001 में डिविडेंड दिया था, तब यह राशि 5.5 रुपये प्रति शेयर थी। इसके बाद 2007 में 15 रुपये और 2004 में 73.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इस बार कंपनी ने इसमें बढ़ोतरी करके 75 रुपये कर दिया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है।
ब्रिटानिया के शेयरों को अब तक दो बार स्प्लिट किया गया है। पहली बार यह बंटवारा 2010 में हुआ था, जिसमें कंपनी के एक शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित किया गया था। दूसरी बार 2018 में स्प्लिट हुआ था, जिसके बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई। इसके बाद से कंपनी छोटे निवेशकों को ध्यान में रखकर डिविडेंड देती आ रही है।
शुक्रवार 9 मई 2025 को ब्रिटानिया के शेयरों में 1.17% की तेजी देखने को मिली और यह 5454 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 13% से अधिक की बढ़त देखी गई है। पिछले एक साल में इसमें 7% से अधिक की तेजी आई है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में करीब 9.74% की तेजी आई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।